Wednesday , January 15 2025

शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे XI, विराट कोहली को नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी ऑलटाइम वनडे टीम का चुनाव किया है। शाकिब ने अपनी टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। स्टार ऑलराउंडर ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को भी अपनी टीम में जगह दी है। शाकिब ने अपनी टीम में जैक कालिस, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम जैसे दिग्गज प्लेयर्स को रखा है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी ऑलटाइम वनडे टीम का चुनाव किया है। शाकिब ने अपनी टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। स्टार ऑलराउंडर ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को भी अपनी टीम में जगह दी है। शाकिब ने अपनी टीम में जैक कालिस, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम जैसे दिग्गज प्लेयर्स को रखा है। गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ जाना का फैसला किया है। पेस बॉलर के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को टीम में रखा है। वहीं, स्पिनर के तौर पर शाकिब ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को अपने ऑलटाइम वनडे इलेवन में जगह दी है। शाकिब ने हालांकि अपनी इस टीम में वीरेंद सहवाग, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।