Sunday , January 19 2025

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत, कई जगहों पर लगा जाम

दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार सुबह अचानक एक बार फिर मौसम के करवट बदलने से कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली। हालांकि, ड्यूटी टाइम के दौरान हो रही बारिश के चलते नोएडा-दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर समेत कई जगहों पर लंबा जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया। सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। विभाग ने कहा कि आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और शाम तक दक्षिणी हवाएं चल सकती हैं। 

 जानकारी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की थी।

मौसम विभाग ने कहा कि वहीं, अगले 2 घंटों के दौरान सोहाना, नूंह, औरंगाबाद, होडल, मानेसर (हरियाणा) मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलावठी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होगी। 

राजस्थान में अगले दो घंटों में कोटपुतली, विराटनगर राजगढ़ के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।