Saturday , January 18 2025

बलिया :प्रोत्साहन प्रतियोगिता आज

brekin-1सहतवार में  स्व.अंजू देवी प्रोत्साहन प्रतियोगिता 15 जनवरी को जनपद के विभिन्न स्कूलों में होगी। जानकारी देते हुए राजीव सिंह  पप्पू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 5200 बच्चे भाग लेंगे। इसके लिए जिले के सहतवार स्थित सिटी कांवेंट स्कूल, श्री चैन राम बाबा इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, सीआरबी चिल्ड्रेन एकेडमी, मनस्थली एजुकेशन सेंटर, बैरिया के भारतीय सदन, सुखपुरा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, बांसडीह के अंकुर पब्लिक स्कूल व बलिया के ब्रेन मैपिंग  एकेडमी आदि स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 15 जनवरी को 11:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इसमें प्रथम आने वाले बच्चे को 11 हजार, द्वितीय को 5100 व तृतीय को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 10 फरवरी को किया जाएगा।