Sunday , January 19 2025

JEE Main , BCECEB : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को 5 सितंबर तक आवेदन

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीटें बचेंगी तो बीसीईसीईबी परीक्षा कराकर सीटें भरेगा। जेईई मेन के परीक्षा में शामिल छात्र पांच सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

बीसीईसीईबी ने कहा है कि जेईई मेन परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी दो चरणों की काउंसिलिंग एवं एक समापन मॉपअप काउंसिलिंग के तहत सीटें भरी जाएगी। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेधा सह विकल्प के आधार पर उपलब्ध सीटों का आवंटन किया जाएगा। छात्र इस संबंध में अधिक जानकारी बोर्ड के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। बीसीईसीई 2021 एक चरण में आयोजित होगा। परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। 

कृषि व फार्मेसी के लिए पांच तक करें आवेदन: बोर्ड ने कहा है कि छात्र इसके साथ-साथ फार्मेसी, बी फिजियोथेरैपी, बी आकुपेशनल थेरैपी, पारा मेडिकल में स्नातक (लैब, ओटी असिस्टेंट, एक्स-रे टेक, ऑफथैलमिक असिस्टेंट तथा बीएससी नर्सिंग) एवं अन्य समान पाठ्यक्रम के लिए भी छात्र पांच सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए भी पांच सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।