Wednesday , January 15 2025

मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य वासु परांजपे का निधन, सचिन तेंदुलकर से लेकर रवि शास्त्री तक ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे का सोमवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी ललिता, दो बेटियां और बेटा जतिन है जो भारत का पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके है। भारतीय क्रिकेट खासकर मुंबई क्रिकेट के साथ छह दशक तक परांजपे विभिन्न भूमिकाओं में जुड़े रहे। वह कोच, चयनकर्ता, मेंटर और सलाहकार भी रहे। उनके निधन पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने भी परांजपे के निधन पर शोक जताया है। तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, ‘वासु सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेला है। वह बचपन से क्रिकेट के मेरे सफर के अभिन्न अंग रहे और कई मायनों में मेरे मेंटर रहे। मेरे कैरियर की शुरूआत में वह मुझसे मराठी में कहते थे कि पहले 15 मिनट देखो और विरोधी टीम पूरे मैच में तुम्हें देखेगी। वह काफी मजाकिया थे और क्रिकेट का उन्हें अपार ज्ञान था। कुछ महीने पहले ही मैं उनसे मिला था और वह उसी मजाकिया अंदाज में मिले थे।’

मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक और संयुक्त सचिव शाह आलम शेख ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई क्रिकेट संघ श्री वासु परांजपे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने 30 अगस्त 2021 को आखिरी सांस ली। एमसीए की शीर्ष परिषद के सदस्यों, सदस्य क्लबों और क्रिकेट जगत की ओर से हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।