Sunday , January 19 2025

Gold Price Latest: सोना-चांदी के रेट में गिरावट, 1006 रुपये सस्ता हो चुका है 24 कैरेट गोल्ड, एक महीने में चांदी 4256 रुपये टूटी

Gold Price Today 31st, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों वैसे तो सोने-चांदी के दाम में आज मामूली गिरावट नजर आ रही है, लेकिन 30 जुलाई 2021 के रेट से तुलना करें तो मंगलवार को सोना 1006 रुपये सस्ता बिक रहा है। जबकि चांदी इस अवधि में 4256 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है। आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 47424 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। सोमवार के मुकाबले आज सोना 54 रुपये सस्ता हुआ है। अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो आज चांदी महज 7 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 63797 रुपये पर खुली।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8830 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है  वहीं चांदी पिछले साल के अपने अधिकतम कीमत से 12204 रुपये सस्ती है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई है। इसके बाद साल 2021 में सोने-चांदी की चमक ऐसी फीकी पड़ी कि इस साल अबतक सोना 2778 रुपये और चांदी 3586 रुपये टूट चुकी है।

तारीखसोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
31 अगस्त 20214742463797
30 अगस्त 202147547474786361063804
27 अगस्त 202147618471496337262938
26 अगस्त 202147294473506330663230
25 अगस्त 202147555474486341463382
24 अगस्त 202147646477106303063450
23 अगस्त 202147306474116220262705
20 अगस्त 202147411473296247162233
30 जुलाई 202148423484306811368053
31 अगस्त 202051405512466651665934
7 अगस्त 202056254561267600875013
31 दिसंबर 202050123502026728267383

स्रोत: IBJA

अगर 31 अगस्त 2020 के रेट से आज के रेट की तुलना करें तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 51246 रुपये से 47424 रुपये पर आ चुका है यानी पूरे एक साल में 3822 रुपये तक सस्ता हो चुका है गोल्ड। इसी अवधि में चांदी 2137 रुपये टूटकर 65934 से 63797 रुपये पर आ गई है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

धातु31 अगस्त का रेट30 अगस्त का रेटरेट में बदलाव 
Gold 999 (24 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम)4742447478-54
Gold 995 (23 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम)4723447288-54
Gold 916 (22 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम)4344043490-50
Gold 750 (18 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम)3556835609-41
Gold 585 ( 14 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम)2774327775-32
Silver 999 (रुपये/किलोग्राम)6379763804-7

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है। 


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।