Monday , January 20 2025

IPO रोचक तथ्य: आधे से अधिक ग्राहकों लिस्टिंग के दिन ही बेच दिए शेयर, महज चार महीने में 5.7 लाख निवेशकों ने आईपीओ में किया निवेश

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में पांच लाख सत्तर हजार निवेशकों ने आईपीओ में निवेश किया है। वित्त सेवा प्रदाता कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के ब्रोकिंग और वितरण कारोबार के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के पूरे साल में पांच लाख दस हजार निवेशकों ने आईपीओ खरीदा। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार महीने में 5.7 लाख निवेशकों ने आईपीओ में निवेश किया।

इन तीन राज्यों से हैं दो तिहाई निवेशक

पिछले वित्त वर्ष में ऐसे आईपीओ की संख्या 36 थी। कुल आईपीओ ग्राहकों में से करीब दो तिहाई ग्राहक मुख्य रूप से गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से संबंधित रहे हैं। लगभग 52 फीसद ग्राहकों, जिन्हें शेयर आवंटित किए गए थे, ने उन्हें लिस्टिंग के दिन बेच दिया। वहीं, 20 फीसद निवेशकों, जिन्हें आईपीओ के दौरान शेयरों का आवंटन मिला था, उन्होंने स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के पहले हफ्ते में ही अपने शेयरों को बेच दिए।

61 फीसद ग्राहकों ने ऑनलाइन माध्यम से आईपीओ शेयर खरीदे

इनके अलावा लगभग 64 फीसद आईपीओ ग्राहकों ने कम से कम दो आईपीओ के लिए आवेदन किया। 61 फीसद ग्राहकों ने ऑनलाइन माध्यम से आईपीओ शेयर खरीदे। दवा कंपनी ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज को 68 फीसद के साथ सर्वाधिक ऑनलाइन आवेदन मिला, वहीं ऑनलाइन माध्यमों से कुल निवेश का 71 फीसद हासिल हुआ।

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन की 24 जून को सूचीबद्ध हुए शेयरों की कीमत में 63 फीसद की वृद्धि हुई। निवेशकों ने इसके शेयर में दीर्घकाल के लिए निवेश किया है। इंडिया पेस्टिसाइड की 05 जुलाई को सूचीबद्ध शेयरों की कीमत में आठ फीसद, क्लीन साइंस एंड टेक के शेयरों की कीमतों में 74 फीसद, जोमैटो के शेयरों के मूल्य में 78 फीसद और तत्व चिंतन फार्मा के शेयरों में 103 फीसद की वृद्धि हुई है।