स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘एसबीआई कार्ड आपको किसी संदेहास्पद और फ्राॅड ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर हम आपके कार्ड पर किसी प्रकार की संदेहास्पद एक्टविटी ऑबजर्व करेंगे, ऐसी स्थिति में कार्ड को दुरुपयोग से बचाने के लिए उसे सुरक्षा की दृष्टि से ब्लाॅक कर देंगे।”
SMS के जरिए कैसे कर सकेंगे कार्ड को ब्लाॅक
अगर आप क्रेडिट कार्ड खो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है ऐसी स्थिति में आप अपना क्रेडिट कार्ड SMS के जरिए उसे ब्लाॅक कर सकेंगे। कार्ड को ब्लाॅक करने के लिए BLOCK XXXX (XXXX – क्रेडिट कार्ड की अंतिम चार डिजिट) लिखने के बाद 5676791 पर SMS के जरिए ब्लाॅक करवा सकेंगे। इसके अलावा आप 18601801290/39020202 पर काल करके ब्लाॅक कर सकेंगे।
क्रेडिट कार्ड अपने साथ ढेर सारी सुविधाएं लाता है। ऐसे में ज्यादा जरूरी हो जाता है कि इसका रख-रखाव ध्यान से किया जाए। क्योंकि आज के समय में अगर आप हल्की सी चूक करते हैं तो आपका बड़ी चपत लग सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे एक SMS के जरिए ही आप अपना SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाॅक करवा सकते हैं।
कैसे पता करें कि कार्ड ब्लाॅक हुआ है या नहीं
पूरी प्रक्रिया के बाद आपको एसएमएस, मेल या IVR काॅल के जरिए कार्ड के ब्लाॅक होने की जानकारी मिलेगी। अगर किसी वजह से आपको बैंक की तरफ से कोई अपडेट नहीं आता है तब की स्थिति में SBI कार्ड हेल्पलाइन 39020202 या 1860 180 1290 पर काल करके आसानी से पता किया जा सकेगा। लेकिन ध्यान रहे कि ब्लाॅक किए गए कार्ड को फिर एक्टिवेट नहीं करवाया जा सकता है।