Sunday , January 19 2025

कब से खुलेंगे डीयू के कॉलेज? एचओडी और कॉलेज प्रिंसिपल के साथ आज होगी एक्टिंग वाइस चांसलर की बैठक

दिल्ली विश्वविद्यालय भी चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी है। इसको लेकर गुरुवार को सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष संग डीयू प्रशासन की बैठक है। डीडीएमए के दिशा निर्देश जारी होने के बाद डीयू के कॉलेज भी कॉलेज खोलने को लेकर डीयू के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

बुधवार को डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. जोशी ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का स्वागत करते हुए कहा कि धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से कॉलेजों को फिर से खोलने का अंतिम फैसला इस हफ्ते के भीतर लिया जाएगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते। 

इसके अलावा प्रो. जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय में देश के अलावा बाहर के छात्र भी आते हैं, जो विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। कुलपति ने बताया कि हमें इस पर विचार करना होगा कि उन्हें कैसे शामिल किया जाएगा। जोशी ने कहा कि हम जल्द ही फिर से विश्वविद्यालय खोलना चाहते हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते हैं। उनके मुताबिक पहले तृतीय वर्ष के छात्रों को अनुमति दी जाएगी और फिर इसे आगे बढ़ाते हुए आगे की प्रक्रिया बढ़ेगी।