Sunday , January 19 2025

सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग कराने से पहले पढ़ें ये खबर, बढ़ा किराया, जानें अब एक दिन के लिए कितनी चुकानी होगी रकम

राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह का किराया नए सिरे से तय किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नए किराये और इसकी बुकिंग आदि की व्यवस्था को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

पटना, गया, बिहारशरीफ और राजगीर स्थित अतिथि गृह का किराया अन्य जिलों में स्थित अतिथि गृह से थोड़ा ज्यादा रखा गया है। किराये की तीन श्रेणी रखी गई है। सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा 200 रुपए प्रतिदिन के किराये पर आवंटित होगा। वहीं नन एसी कमरे का किराया 150 रुपए रखा गया है। 

गैर सरकारी कार्य से सरकारी व्यक्ति के लिए एसी कमरा 400 और नन एसी कमरा 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब पर मिलेगा। वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए कमरा खाली रहने पर एसी 1000 रुपए और नन एसी कमरा 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए एसी रूम का किराया 800 और नन एसी कमरे का किराया 400 रुपए तय किया गया है। जिला अतिथि गृह के कमरों का आरक्षण ऑनलाइन प्रणाली से भी होगा। इसके लिए क्या प्रणाली होगी, यह जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा। इसके साथ ही कमरों की बुकिंग को लेकर कई शर्तों का निर्धारण किया गया है।