Wednesday , January 15 2025

पाकिस्तानी फैन्स से ट्विटर पर ट्रोल होने पर कीवी ऑल राउंडर जेम्स निशम ने दिया करारा जवाब

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स निशम ट्विटर पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। कई बार तीखी टिप्पणी कर के तो कई बार कटाक्ष कर के, तो कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दे कर। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जेम्स निशम, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वे फिलहाल यूएई में आगामी आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हैं। दरअसल निशम ने एक ट्वीट किया जिसमें वे न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश का मैच देखने के लिए चैनल तलाश रहे थे। इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिस पर उन्होंने उसकी बोलती बंद कर दी। मोहम्मद तलहा नाम के पाकिस्तानी प्रशंसक ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘तुम्हारे ऊपर शर्म आती है, तुमने पैसों के लिए देश के लिए खेलने से मना कर दिया।’ इसपर निशम बिफर गए और उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे इस तरह के कई मेसेज मिले हैं इसलिए मैं इसे सैफ कर देना चाहता हूं। यह एक न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर वेलफेयर पॉलिसी है कि मुख्य खिलाड़ियों को इस दौरे पर नहीं जाना था। मैंने छुट के लिए कुछ अनुरोध किया था लेकिन उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था।’ 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आराम देने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड 18 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। ऐसे में अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आ रही कीवी टीम से पाकिस्तानी फैन्स काफी नाखुश हैं।