Sunday , April 20 2025

पाकिस्तान के सिंध बिना ‘अधूरा’ है भारत: आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी महसूस करते हैं कि सिंध के बिना भारत ‘अधूरा’ लगता है। प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कराची भारत का हिस्सा नहीं है और सिंध के बिना भारत अधूरा लगता है।
Sindh-seems-incomplete-without-India-Advani
 
आडवाणी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह महसूस करते हैं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे। वह बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय थे। आडवाणी ने कहा कि उनका मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है।