नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास बहुत जल्द होने वाला है। शासन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। दो-चार दिन में शिलान्यास की तिथि घोषित की जा सकती है। जेवर एयरपोर्ट की साइट पर शिलापट लगाने के लिए स्थान तय कर लिया गया है। ऐसी जगह यह स्थान तय किया गया है ताकि उसे दोबारा शिफ्ट ना करना पड़े। इसकी आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईपीएल) ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट की साइट पर समतलीकरण का काम शुरू हो चुका है। नक्शा मिलान किया जा रहा है। इसके बाद चारदीवारी का निर्माण शुरू होगा। विकासकर्ता कंपनी ने निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन किया है। उन्होंने काम शुरू कर दिया।
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शासन स्तर पर इसकी कवायद चल रही है। अगले दो-चार दिन में शिलान्यास की तिथि तय हो जाएगी। बहुत संभव है कि 17 सितंबर से पहले एयरपोर्ट की आधारशिला रखी जाए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं। शिलान्यास वाले दिन यहां पर बड़ा कार्यक्रम होगा।
जेवर एयरपोर्ट की साइट पर शिलापट लगाने का स्थान तय कर दिया गया है। शिलापट उस स्थान पर लगाया जाएगा ताकि उसे दोबारा शिफ्ट में ना करना पड़े। मास्टर प्लान को देखते हुए इसकी जगह तय की गई है। हालांकि इस बारे में जेवर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं।