भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मैदान पर जहां इन दो टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं मैदान के बाहर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी और द भारत आर्मी के बीच भी सोशल मीडिया पर अलग जंग जारी है। बार्मी आर्मी इस सीरीज की शुरुआत से ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए नजर आई है। सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट 50 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार और बढ़ गया, जिसको लेकर बार्मी आर्मी ने भारतीय कप्तान पर निशाना साधा। द भारत आर्मी ने ऐसा जवाब दिया कि बार्मी आर्मी को नानी याद आ गईं।विराट की एक फोटो शेयर करते हुए बार्मी आर्मी ने लिखा, ‘विराट का चेहरा जब उन्होंने देखा कि बिना सेंचुरी कितने दिन हो गए हैं।’ इस पर द भारत आर्मी ने जवाब में लिखा, ’70 >>>> 39′, जिसका मतलब 70, 39 से बहुत ज्यादा है। दरअसल विराट के नाम 70 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खाते में कुल 39 इंटरनेशनल सेंचुरी ही हैं। रूट ने इस सीरीज में तीन सेंचुरी ठोकी है और जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, वहीं विराट बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। विराट ने इस पूरी सीरीज में अभी तक खेली गई छह पारियों में 29 की औसत से 174 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफसेंचुरी शामिल हैं।विराट के खाते में 27 टेस्ट और 43 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जबकि रूट ने 23 टेस्ट और 16 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी हैं। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में निकली थी। इसके बाद से वह एक भी सेंचुरी नहीं ठोक पाए हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऐसा लग रहा था कि विराट यह इंतजार खत्म कर देंगे, लेकिन 50 रन बनाकर आउट हो गए।