Sunday , January 19 2025

एलपीजी पर सब्सिडी बंद! ये है इसकी बड़ी वजह

क्या पिछले एक साल से आपके बैंक खाते में घरेलू एलपीजी की सब्सिडी नहीं आई है? अगर इसका जवाब हां है तो बता दें सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी देनी बंद कर दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह मई 2020  से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही है।

क्या पिछले एक साल से आपके बैंक खाते में घरेलू एलपीजी की सब्सिडी नहीं आई है? अगर इसका जवाब हां है तो बता दें सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी देनी बंद कर दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह मई 2020  से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही है।इस सवाल पर मंच की ओर से यह जवाब मिला, ‘ प्रिय ग्राहक, चूंकि 2020 मई से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जाती है।’इस सवाल पर मंच की ओर से यह जवाब मिला, ‘ प्रिय ग्राहक, चूंकि 2020 मई से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जाती है।’

अंग्रेजी अखबार The Hindu के मुताबिकअप्रैल-जुलाई में वित्तीय घाटा 9 सालों के निचले स्तर पर है। पेट्रोलियम सब्सिडी की बात करें तो खर्च  राशि का सिर्फ 9% हुआ। यह सब्सिडी सिर्फ एलपीजी के लिए है। एलपीजी सिलिंडर के दाम 1 मई 20 के 581.50 रु से बढ़कर 1 सितंबर को 884.50 रु पर पहुंचे, लेकिन सब्सिडी घट गयी।