Sunday , January 19 2025

फिक्सड डिपाॅजिट पर ये बैंक दे रहा है सबसे शानदार रिटर्न, चेक करें 10 टेन बैंकों की ब्याज दर

Fixed Deposit Rates: आज के समय में जब सिक्योरिटी के साथ बेहतर रिटर्न की बात होती है तब लोग हमेशा फिक्सड डिपाॅजिट पर ज्यादा विश्वास करते हैं। लेकिन निवेश करते वक्त कई बार जानकारी की कमी की वजह से लोग गलत जगह निवेश कर देते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार एफडी में निवेश करने से पहले सभी टाॅप बैंकों की दरों की आपस में तुलना कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं देश के टाॅप बैंक फिक्सड डिपाॅजिट पर कितना ब्याज दे रहे हैं। 

टाॅप 10 बैंकों की ब्याज दर 

बैंक6 महीने या उससे अधिक लेकिन एक साल (%)1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम (%)2 साल या उससे अधिक 3 साल से कम (%)3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम (%)5 साल या उससे अधिक (%)
यस बैंक5.00-5.255.75-6.006.006.256.50
आरबीएल बैंक4.50-5.406.106.306.306.00-6.50
एक्सिस बैंक4.405.10-5.255.505.405.75
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक4.50-5.255.505.50-5.755.75-6.005.75-6.00
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया4.30-4.405.00-5.205.20-5.405.40-5.505.50-5.60
कर्नाटक बैंक5.205.505.505.505.50-5.60
आईसीआईसीआई बैंक3.50-4.404.90-5.005.00-5.155.15-5.355.35-5.50
कर्नाटक बैंक5.205.505.505.505.50-5.60
धनलक्ष्मी बैंक4.255.155.15-5.305.30-5.405.40
SBI4.405.005.105.305.40

 स्रोतः बैंक बाजार डाॅट काॅम