Sunday , January 19 2025

हरियाणा में सीएम विंडो पर लड़की की शिकायत के बाद गांव से हटा शराब ठेका

मुख्यमंत्री के कार्याधिकारी भूपेश्वर दयाल ने शुक्रवार को बताया कि सीएम विंडो पर भिवानी जिले के तिगड़ाना गांव की कुमारी नीशू ने गत छह जनवरी को शिकायत देकर गांव में शराब ठेका हटाने की मांग की थी। इस पर गत आठ जनवरी को की गई कार्रवाई रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद आबकारी निरीक्षक को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा गया और शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ठेका दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।

सेवा का अधिकार आयोग अब सीएम विंडो का बोझ हल्का करेगा

हरियाणा में आमजन के लिये गठित सेवा का अधिकार आयोग अब सीएम विंडो का भार भी हल्का करने जा रहा है। मुख्यमंत्री खट्टर ने आयोग को सीएम विंडो से तालमेल स्थापित करने को कहा है। आयोग के उपायुक्त टी.सी. गुप्ता ने बताया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों में से अनेक ऐसी होती हैं जो आयोग से संबंधित होती हैं। ऐसे में सीएम विंडो के साथ तालमेल होने पर कुछ ही माह इसका भार काफी हद तक कम हो जाएगा जिससे इसके प्रदर्शन में भी सुधार आएगा।उन्होंने बताया कि इस समय 31 विभागों के 38 संगठनों की 546 सेवाएं सेवा का अधिकार आयोग के दायरे में आती हैं। इनमें से 277 सेवाएं अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जबकि 269 सेवाएं ऑफलाइन प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागाध्यक्षों को इन शेष सेवाओं को भी जल्द ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अगने तीन माह में पूरा हो जाएगा।