Sunday , January 19 2025

यात्रीगण ध्यान दें! राजेंद्रनगर-जयनगर सहित ये 11 स्पेशल ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, एक दर्जन ट्रेनों का बदला रूट

समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसको देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर 11 स्पेशल ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि पांच सितंबर को 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने चार ट्रेनों का आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ करने की सूचना जारी कर दी है। जबकि एक दर्जन ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। 

चार सितंबर को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
2. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
3. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
4. 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
5. 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
6. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
7. 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
8. 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
9. 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
10. 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
11. 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों का आंशिक समापन 

1. तीन सिंतबर को सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा।
2. तीन सिंतबर को अमृतसर से खुलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा।
3. तीन सिंतबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।
4. तीन सिंतबर को अमृतसर से खुल चुकी 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।