Monday , February 24 2025

निलंबित डीएसपी पंकज राउत के ठिकानों पर इओयू का छापा, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

बिहार के निलंबित डीएसपी पंकज राउत के ठिकानों पर शनिवार को (आर्थिक अपराध इकाई) इओयू ने छापा मारा। उनके पटना स्थित दो और नालंदा के हिलसा सहित तीन ठिकानों की तलाशी की जा रही है। उनपर भोजपुर के एसडीपीओ रहते अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप लगा था।