Sunday , January 19 2025

मुजफ्फरपुर: ऐसा क्या हुआ कि बुजुर्ग दंपत्ति को उनके घर में हीं बंधक बना दिया गया

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग दंपत्ति को उनके घर के एक कमरे में बंधक बनाकर 7 लाख के के जेवर और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। शनिवार के सुबह लगभग 3 बजे सकरा थाना इलाके के मीरापुर गांव में दिवाकर झा के घर में यह घटना घटी। 73 वर्षीय बुजुर्ग दिवाकर झा डाक विभाग से रिटायर्ड है और गांव में पत्नी गीता झा के साथ रहते हैं। दिवाकर झा के बेटे शहर में रहते हैं। गांव में बुजुर्ग को अकेला देखकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। दिवाकर झा ने बताया है कि वह घर के कमरे में सोए हुए थे। करीब 3 बजे घर के भीतर कुछ आहट पर उनके नींद खुली। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उसे बाहर से बंद पाया।

छत की सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोर

रस्सी से चोरों ने दरवाजे के दोनों किवाड़ को बांध दिया था।  किवाड़ के बीच के गैप से उन्होंने अंदर से ही रस्सी को काटकर कमरा खोला और बाहर निकले। घर के दूसरे कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे गए अलमीरा और ट्रंक खुले हुए थे। चोरों ने अलमीरा से लगभग 100 ग्राम सोने का जेवर, 300 ग्राम चांदी और 24 हजार नगद समेत पीतल और धातु के बने बर्तन चुरा लिए। कुल 7 लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर घर के पीछे से छत पर आ गये और सीढ़ी के रास्ते आंगन में पहुंच गये।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पिता से सूचना मिलने पर दिवाकर झा के पूत्र अयज झा शहर से गांव पहुंचे। अजय झा ने बताया कि उन्होने कई बार सकरा थाना पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस वालों ने ध्यान नही दिया। सुबह में पुलिस वाले घटना स्थल पर पहुंचे। घर के छत पर चोरों के पैरों के निशान मिले हैं। गृहस्वामी का कहना है कि स्थानीय किसी लाईनर के सहयोग से चोरी की गयी है। चोरों को पता था कि किस कमरे में आलमिरा और ट्रंक मौजूद है। बुजुर्ग दिवाकर झा के आवेदन पर सकरा थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सकरा थाने के दरोगा सरोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दरोगा सरोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।