Sunday , January 19 2025

पंचायत चुनाव-2021: वोटर लिस्ट की अंतिम सूची जारी, अब ऐसे नए जुड़ेगा नए वोटर का नाम

पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन जहां हो गया है वहां अब चुनाव आयोग के आदेश पर ही नए मतदाताओं का नाम  शामिल किया जा सकेगा। नाम हटाने के लिए भी चुनाव आयोग के आदेश की जरूरत पड़ेगी। मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जिसमें थर्ड जेंडर के 85 मतदाताओं को शामिल किया गया है। जिले के सभी 16 प्रखंडों में कुल मिलाकर 29,31,974 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल है। तैयार वोटर लिस्ट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,50,762 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 13,81,127 है। मतदाता सूची के विखंडन के बाद 1,22,483 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है क्योंकि ये इलाके ग्राम पंचायत से नगर क्षेत्र में आ गए हैं। पंचायत चुनाव में ईवीएम के प्रयोग से मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। उम्मीद की जा रही है की वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहेगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय में मतगणना कराने की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है।