Sunday , January 19 2025

भागलपुर: सोमवार से वापस स्कूल लौटेंगे संकुल समन्वयक, जानें इसकी वजह

भागलपुर जिले के सभी संकुल समन्वयक सोमवार से अपने मूल विद्यालय में बच्चों को पढ़ायेंगे। इस संबंध में शनिवार या सोमवार को सभी सीआरसीसी को आदेश जारी हो जायेगा। इस तरह देखा जाये तो स्कूलों को फायदा होगा और उन्हें 105 शिक्षक मिल जायेंगे जिनकी अभी तक स्कूलों में कमी थी।

जानकारी हो कि जिले में कुल 152 संकुल संसाधन केंद्र हैं। जिसमें से 105 केंद्रों पर संकुल समन्वयक हैं। शेष संकुल केंद्रों पर इन्हीं समन्वयकों में से कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्यालय के आदेश के बाद शुक्रवार को इस संबंध में आदेश पत्र तैयार कर लिया गया है। शनिवार को इसे जारी कर दिया जायेगा। 

इन समन्वयकों का प्रभार उसी केंद्र वाले विद्यालय के प्रधान शिक्षक को दिया जायेगा।  हालांकि कुछ स्कूल ही ऐसे हैं जहां के संकुल समन्वयक उसी स्कूल के प्रधान शिक्षक पहले से ही देख रहे हैं। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान देवनारायण पंडित ने बताया कि इसके लिए एक राज्यस्तरीय कमेटी बनी थी। जिसके सुझाव के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। 

हालांकि बीआरपी को भी लेकर समीक्षा की गई थी। लेकिन अभी बीआरपी को हटाने के संबंध कोई निर्देश नहीं दिया गया है। ये समन्वयक केंद्र के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन, प्रशिक्षण, कार्य, शिक्षा सहित अन्य कार्य को देखते थे।