Thursday , December 19 2024

संतगणिनाथ जयंती के उप्लक्ष्य में कान्दू वैश्य महासभा का आयोजन

अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा जनपद लखनऊ में कुल गुरु बाबा जयंती गणिनाथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन ५ सितम्बर २०२१ बुधवार को समय प्रांत १०:०० बजे श्याम पैलेस हॉल में किया गया था


आपको बता दे के कार्यक्रम की शुरुआत डीप प्रज्वलन से किया गया साथ ही इस कार्यक्रम को कोरोना महामारी की वजह से बाकी सारे कार्यक्रमों की तरह इसका आयोजन पुरे दो साल बाद किया गया ,वही कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया ,साथ ही युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए टोक्यो ओलम्पिक्स तःथा paralympics के पदक विजेताओं की सराहना की

कार्यक्रम में शरीक हुए खास व्यक्ति विशेष को फूलो की माला व शॉल देकर सम्मानित भी किया इसके साथ लोगो के खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया था


सम्म्मानित व्यक्ति : अशोक कुमार गुप्ता (राजघराना ) ,विकास गुप्ता।, पप्पू गुप्ता , रमेश जी भैया
,रमेश चंद्र (सेवा निवृत ),मल्टी प्रसाद बहराइच
राजेश प्रसाद ,विनोद ,अश्वनी गुप्ता ,पंकज कुमार गुप्ता , हीरा लाल जी ,मोती चंद्र गुप्ता
कोरोना योद्धा :डॉक्टर संजीव गुप्ता ,अरविन्द

https://studio.youtube.com/video/Ww-DC-PenqE/edit