Sunday , January 19 2025

26 सितंबर को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, चार घंटे का है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस माह के आखिर में लखनऊ आ रहे हैं। राजधानी में उनका चार घंटे का कार्यक्रम है। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी में होने जा रहे ‘अरबन कॉन्क्लेव’ में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण तक के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार 26 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह राजधानी आएंगे। इसके बाद सीधे कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ दोपहर के भोजन करेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न संस्थानों से नामचीन विशेषज्ञों को शामिल होना है।

प्रधानमंत्री मोदी 34 दिन बाद लखनऊ आएंगे। इसके पूर्व वह 22 अगस्त को भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व.अंतिम दर्शन करने आए थे। अभी तक पीएम मोदी आठ बार लखनऊ आ चुके हैं। पिछली बार सबसे कम देर के लिए आए थे। प्रधानमंत्री के स्वागत और सुरक्षा की तैयारी के लिए एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक का रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन प्लान तैयार कर शासन को भेजेंगे जिसके बाद उस पर बैठक होगी।