Sunday , January 19 2025

कोचिंग में अकेला पाकर छात्रा के साथ की अश्लील हरकतें, टीचर गिरफ्तार

लखनऊ के इंदिरा नगर के एक कोचिंग संस्थान की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीचर छात्रा को तीन महीने से प्रताड़ित कर रहा था। कोचिंग संचालक से शिकायत के बाद भी मदद न मिलने पर पीड़िता के घर वालों ने पुलिस से शिकायत की थी।इंदिरानगर इंस्पेक्टर रामफल के मुताबिक बस्ती की रहने वाली यह छात्रा पटेल नगर में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है। उसने एफआईआर में लिखाया था कि तीन महीने से टीचर सुधीर कुमार उसे परेशान कर रहे थे। उसे अकेला होने पर भद्दे कमेन्टस करते थे। विरोध किया तो टीचर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने बताया कि सोमवार सुबह उसे अकेला देखकर सुधीर ने अश्लील हरकत की। छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी कि कोचिंग संचालक ने भी उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की। इस पर ही वह अपने एक परिचित के माध्यम से इंदिरा नगर थाने पहुंची थी।