Thursday , December 19 2024

बिहार पंचायत चुनाव 2021: नौवें चरण के लिए 23 अक्‍टूबर से होगा नामांकन, मुखिया-सरपंच-वार्ड सदस्यों के लिए यहां लगेंगे काउंटर

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में अररिया के सिकटी प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के नामांकन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक काउंटर लगाया जायेगा। वहीं वार्ड सदस्य व पंच के लिए प्रत्येक पंचायत दो-दो काउंटर लगाये जायेंगे। चुनाव कार्य का विस्तृत जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि नामांकन शुल्क के लिए एनआर उपलब्ध है।प्रत्याशी चाहे तो एनआर कटा सकते हैं। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से लेना होगा। प्रखंड के 14 पंचायतों के 113 भवन में194 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जहां 186 वार्ड का 186 बूथ व आठ सहायक बूथ बनाये गये हैं। बूथ से संंबंधित सभी विद्यालय के एचएम को मतदान केन्द्र में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। ईवीएम काउंसलिंग के लिए पांच टीम गठित किये गये हैं। पुलिस बल के लिए 108 पीसीसीपी सेंटर बनाये गये हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गयी है, जिसका ब्यौरा जिला प्रशासन के पास भेजा जायेगा।