Sunday , January 19 2025

बिहार पंचायत चुनाव 2021: लोकल सरकार चलाने को युवा बेताब, अलग अंदाज में कर रहे प्रचार

पंचायत चुनाव की रणभेरी बजते ही पंचायतों में युवा उम्मीदवारों की फौज आ गयी है। प्रखंड के हरेक पंचायतों में दर्जनों की संख्या में युवा उम्मीदवार अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने में लगे हैं। इसके लिए गांव के गलियारों से लेकर चौक चौराहों पर लोगों के मन का टोह भी खूब लिया जा रहा है। हटिया बाजार जा रहे लोगों का हाल चाल पूछने के साथ अपने मन की बात कहने में भी युवा उम्मीदवार पीछे नहीं हट रहे है।लगे हाथों अपनी अमुक पद की दावेदारी की बात भी रखी जा रही है। साथ ही लोगों को यह भी कहा जा रहा है आप लोग आशीर्वाद देंगे तभी नामांकन करेंगे। साथ ही युवा उम्मीदवार के युवाओं की टोली महिलाओं के वोट को अपने पक्ष में लेने की जद्दोजहद में रहते हैं। भौजी, काकी, नानी, दादी के अलावे चाहे कोई रिश्ता हो या न हो लेकिन अभी घुमा फिरा कर कोई न कोई रिश्ता जोड़ने में लगें है। भले ही यह रिश्ता चुनाव तक के लिए ही क्यों न हो। वहीं पुराने जनप्रतिनिधि खुद को एक बार और मौका देने की बात कहने में लगे हैं। कई जनप्रतिनिधि पंचायतों के अधूरे काम होने का जिम्मा कोरोना महामारी को भी बता रहे हैं। कहते हैं कि पांच साल में डेढ़ साल तो कोरोना ही खा गया। कोरोना के कारण फलां जगह का सड़क नहीं बन सका। इस बार जीतने के बाद सब सड़क को बना दिया जायेगा।

सोशल मीडिया पर हो रही कैम्पेनिंग

पंचायत चुनाव में संभावित उम्मीदवार हर दिन की प्रचार प्रसार अभियान के तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना नहीं भूल रहे है। तस्वीरों के साथ नये वादे व पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ खुद को बेहतर उम्मीदवार दिखाने की होड़ लगी है। इनके साथ पुराने जनप्रतिनिधियों के सोशल साइड पर एक बार और मौका देने की बात कही जा रही है।