Sunday , January 19 2025

मुजफ्फरपुर: जानिए, पंचायत चुनाव में किस प्रखंड की कहां होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर मुजफ्फरपुर में महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज और आरडीएस कॉलेज में पंचायत चुनाव के मतगणना होगी। यह बदलाव निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। पहले झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का मतगणना स्थल के रूप में चयन किया गया था। शहर से 5 किलोमीटर बाहर होने की वजह से कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसमें बदलाव की मांग की थी। आयोग के आदेश के बाद इन कॉलेजों में जिला प्रशासन द्वारा मतगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में कम पंचायतों वाले प्रखंड के चुनाव की मतगणना होगी वहीं जिन प्रखंडों में पंचायतों की संख्या ज्यादा है वहां के चुनाव के मतगणना आरडीएस कॉलेज में होगी।

किस प्रखंड की कहां होगी मतगणना

गणना आरडीएस कॉलेज में और बंदरा प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना साइंस कॉलेज में होगी। आठवें चरण में पारू, नौवें चरण में औराई और दसवें आयोग के निर्देश के अनुसार पहले चरण में मड़वन और सरैया प्रखंडों में चुनाव होना है। मड़वन की मतगणना महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में होगी और सरैया प्रखंड की मतगणना आरडीएस कॉलेज में कराई जाएगी। दूसरे चरण में चुनाव वाले सकरा प्रखंड की मतगणना आरडीएस कॉलेज में होगी जबकि मुरौल प्रखंड की मतगणना महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में होगी। तीसरे चरण में मुशहरी की मतगणना आरडीएस कॉलेज में होगी तो बोचहां की मतगणना महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में कराई जाएगी। चौथे चरण में कुढनी प्रखंड में पंचायत चुनाव है जहां सबसे ज्यादा 43 पंचायत हैं। कुढनी प्रखंड की मतगणना आरडीएस कॉलेज में कराई जाएगी। पांचवें चरण वाले मोतीपुर प्रखंड की मतगणना आरडीएस कॉलेज में और साहेबगंज प्रखंड की मतगणना साइंस कॉलेज में होगी। छठे चरण के मीनापुर प्रखंड की मतगणना आरडीएस कॉलेज में और कांटी  प्रखंड की मतगणना साइंस कॉलेज में होगी। सातवें चरण के गायघाट की मतचरण में कटरा प्रखंडों में पंचायत चुनाव होने हैं। इन तीनों प्रखंडों के चुनावों की मतगणना आरडीएस कॉलेज में होगी।

 दिया जा रहा है प्रशिक्षण

इधर मतदान और मतगणना के लिए जिले में 37 सौ कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। शहर के केंद्रीय विद्यालय और तिरहुत एकेडमी में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। इन दोनों केंद्रों पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी कर्मियों को निष्ठा पूर्वक ट्रेनिंग लेने और चुनाव कराने का निर्देश दिया है।