आईडीबीआई बैंक के एटीएम से चोरी कर रहे एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, गांधी मैदान थाना इलाके के गोलघर के समीप स्थित आईडीबीआई के एटीएम में सोमवार की सुबह-सुबह एक चोर घुस गया। स्थानीय लोगों ने एटीएम में संदिग्ध व्यक्ति को घुसा देख पुलिस को खबर दी।
आनन-फानन में गांधी मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची जिसके बाद एटीएम के अंदर प्रिंस कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। वह जहानाबाद का रहने वाला है। उसके पास से एक कटर और टॉर्च बरामद किया गया है। प्रिंस पूर्व में भी दानापुर और राजीव नगर थाने से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। थानेदार रंजीत वत्स ने बताया कि एटीएम में लगी बैटरी को चोरी करने वह घुसा था। हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि वह सिर्फ बैटरी चोरी करने आया था या एटीएम मशीन पर भी उसकी नजर थी।
बकौल थानेदार एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल करने के बाद यह पता लगेगा कि प्रिंस ने एटीएम मशीन को छुआ था या नहीं।