Sunday , January 19 2025

मरीज छटपटाती रही और ICU में घुसकर चोर ले गए मॉनिटर…ऐसी है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

जीएमसीएच में बुधवार के भोर में चोरों ने आईसीयू में घुसकर मरीज को लगा मॉनिटर चुरा लिया। मरीज के परिजनों के टोकने पर चोर ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया। खराब होने व बदलने के नाम पर मॉनिटर चुराकर ले गया। जल्दबाजी में मॉनिटर खोलने के दौरान चोर ने ऑक्सीजन पाइप भी नोंच दी। इससे मरीज की हालत खराब होने लगी। 

इसी बीच एक दूसरा युवक आया और बताया कि मॉनिटर खराब है। तब मैंने कहा कि यह काम कर रहा था, खराब नहीं है। लेकिन उस व्यक्ति ने अपने को अस्पताल का कर्मचारी बताया और जबरन मॉनिटर निकाल लिया। अफरातफरी में उसने मरीज का ऑक्सीजन भी निकाल दिया। इसके बाद उसने कहा कि दूसरा मॉनिटर लेकर आ रहा हूं। लेकिन वह नहीं लौटा। 

इधर, मरीज की सांस फूलने लगी, तब नर्सिंग स्टाफ को जाकर मैंने बताया। इसके बाद ऑक्सीजन पाइप लगाया गया। जीएमसीएच के प्रत्येक तल पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती है। मुख्य दरवाजे के साथ पीछे के दरवाजे पर भी गार्ड तैनात हैं। ऐसे में चोर मॉनिटर को अस्पताल से लेकर चला गया। इसके लेकर जीएमसीएच प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।