Thursday , December 19 2024

बिहार में इस बार होगा दुर्गापूजा का आयोजन, सजेंगे माता के पंडाल, जिला प्रशासन ने रखी ये शर्त

बिहार के जिला प्रशासन ने इस वर्ष दुर्गापूजा के आयोजन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। पटना में धार्मिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में छूट दी गई है। इस आलोक में इस बार दुर्गापूजा के आयोजन होंगे। पंडाल भी सजेंगे। लेकिन यदि कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो जिला प्रशासन दुर्गापूजा के आयोजन पर रोक लगा सकता है। 

आयोजन और शर्तों से संबंधित पत्र जिलाधिकारी ने बुधवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं डीएसपी को भेजा है। पत्र के जरिये निर्देश दिया गया है कि बगैर अनुमति के कहीं भी दुर्गापूजा का आयोजन नहीं होने दें। कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराएं। नियमित शांति समिति की बैठक करें। 

डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा का आयोजन पूजा समितियां कर सकती हैं, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी गई है। लेकिन जहां कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां सैनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखना होगा।