Sunday , January 19 2025

बक्सर के दवा कारोबारी से पटना में 5 लाख की लूट, पुलिस वाला बनकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दवा की खरीदारी करने आये कारोबारी से पुलिस बनकर पांच लाख रुपये लूट लिये गए। सौरभ कुमार बक्सर के डुमरांव से पटना की सबसे बड़े मंडी जीएम रोड में दवा खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में बुलेट से अज्ञात लोगों ने अपने आप को पुलिस वाला बताया और कहा कि आप नशे में हैं। 

सौरव कुमार कुछ समझ पाते, तब तक नकली पुलिस वाले ने सौरभ कुमार पर कई गंभीर आरोप लगा दिये और सौरभ कुमार सिंह के बैग में हथियार है, ऐसा कहकर जांच करने की बात कही। जांच के लिए सौरभ का बैग ले लिया। 

जांच के बहाने बैग में रखे पांच लाख उड़ा लिये गए। जब तक सौरव कुमार समझ पाते तब तक नकली पुलिसवाले थाने ले जाने की धमकी देने लगे। सौरभ कुमार ने थाने जाने की हामी भी भरी, तब इन शातिर ठगों ने सौरभ कुमार को खाली बैग थमा कर वहां से फरार हो गए। सौरभ ने जब बैग की जांच की तो देखा कि बैग में रखे सारे रुपए लेकर तीनों नकली पुलिस वाले फरार हो चुके हैं।पूरे घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है। वही इस पूरे मामले पर पीरबहोर थाना प्रभारी ने कहा मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।