Thursday , December 19 2024

लखनऊ में महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में खरीदारी करने गई एक महिला आरक्षी को, नशे में धुत शोहदों ने अपशब्द कहे,महिला आरक्षी ने अनसुना कर दिया,तो छेड़छाड़ करने लगे। महिला आरक्षी के विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गये, किसी तरह से निकली महिला आरक्षी ने पुलिस से शिकायत की।  पुलिस ने महिला आरक्षी की शिकायत पर शोहदो को हिरासत में ले छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया हैंI कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस मुख्यालय में तैनात 2016 बैच की महिला आरक्षी बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे खरीदारी करने फिनिक्स माल आई थी, इसी दौरान स्कूटी सवार नशे में धुत्त दो शोहदो ने महिला आरक्षी संग भद्दे व अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ करने लगे, महिला आरक्षी ने विरोध किया तो शोहदे मारपीट पर आमादा हो गये। जिसकी शिकायत महिला आरक्षी ने स्थानीय पुलिस कृष्णा नगर से की I महिला आरक्षी की शिकायत पर शोहदो के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शोहदो को गिरफ्तार कर लिया गया है I पुलिस की पूछताछ में शोहदो ने अपना परिचय विशाल लोधी, पिता का नाम राजेश कुमार निवासी गौरी बाजार, थाना सरोजनी नगर, व कैलाश वर्मा पिता का नाम स्व मंशा राम वर्मा निवासी सम्भर खेड़ा, थाना कृष्णा नगर, लखनऊ के रूप में दिया हैं I गिरफ्तार शोहदो पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है