पश्चिम बंगाल के मालबाजार में मोटरसाइकिल से फुटबॉल मैच खेलने के लिए जाने के क्रम में पूर्णिया जिले के ठाकुरगंज प्रखंड की बंदरबाड़ी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी व गोल कीपर एल्बर्ट टिर्की (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह वेगा मॉल के पास सिलीगुड़ी चेकपोस्ट की बताई जा रही है।
किसी वाहन के पीछे से ठोकर मार दिए जाने के कारण मौके पर ही टिर्की की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंगाल के माटीगाड़ा स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
26 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी एल्बर्ट तिर्की बंदरबाड़ी (ठाकुरगंज) फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी थे और अपने बूते उन्होंने कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वहीं उनके कोच सिलास हांसदा ने बताया कि एल्बर्ट तिर्की बंगाल की प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रत कप, कंचनजंघा गोल्ड कप, डुआर्स गोल्ड कप, सिलीगुड़ी जिला व सबडिवीजन लीग मैच में अपने खेल प्रतिभा से अपनी अलग पहचान बनाई थी।
ठाकुरगंज क्लब ग्राउंड व चुरली में भी आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा के कारण उनके काफी प्रशंसक बन गये थे। कोच सिलास हांसदा ने बताया कि एल्बर्ट टिर्की अपनी टीम का स्टार खिलाड़ी था और उसकी एक ख्वाहिश व दिली तमन्ना थी कि वह देश के मशहूर टूर्नामेंट इंडियन फुटबॉल लीग (आईएफएल) टूर्नामेंट में किसी भी एक टीम का हिस्सा बनें, पर यह सपना पूरा हो नहीं सका।
एल्बर्ट टिर्की कमर्शियल मैच के अलावा गंगाराम टी गार्डन में मजदूरी कर जो पैसे कमाते थे उससे वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वे अपने घर के एकमात्र कमाऊ पुत्र थे। दो भाइयों में बड़े एल्बर्ट टिर्की की सड़क दुर्घटना में हुई असामायिक मृत्यु से उनके परिजन, रिश्तेदार और प्रशंसक काफी मर्माहत हैं। असमय व अचानक चले जाने से उनकी टीम, परिवार व प्रशंसकों में एक खाली जगह उत्पन्न हो गई है।