Thursday , December 19 2024

बलिया में स्वास्थ सेवा बंद कर जताया विरोध

इलाहाबाद के आर्थो सर्जन डा.एके बंसल की हुई हत्या के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध जिले के चिकित्सकों ने प्रदेश व्यापी हड़ताल के क्रम में अपने अस्पतालों को बंद कर विरोध जताया ।

da इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व उप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों ने निजी नर्सिंग होम बंद कर दिए तो सरकारी हास्पिटल में ओपीडी भी ठप रही। इस दौरान चिकित्सकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मामले को जल्द ही गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसके विरोध में आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने शाम को पांच बजे तक ओपीडी को बंद रखा जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसमें दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानी हुई तो वह इधर से उधर भटकते नजर आए।  चिकित्सकों ने डा.बसंल की हत्या की ¨नदा करने के साथ ही डाक्टरों पर लगातार हो रहे हमले पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान चिकित्सकों ने 17 जनवरी को काली पट्टी बांध कर काम करने का निर्णय लिया। बैठक में डा.पीके सिंह  गहलौत, डा.जीसी उपाध्याय, डा.अमिता सिंह , डा.विनोद सिंह , डा.जेपी सिंह , डा.संतोष कुमार, डा.ज्योत्सना, डा.शशिकला, डा. सुजीत कुमार ,डा.डी प्रसाद, डा.डी राय आदि मौजूद थे। इसी क्रम में बलिया ट्रामा सेंटर व शारदा हास्पीटल में भी कामकाज ठप रहा। डा.मनोज शुक्ल व जेपी शुक्ल ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।