इसलिए अभी होगी बारिश
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इस मानसून तंत्र के प्रबल होने के कारण बारिश हो रही है। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक रायपुर में 34.2 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। वहीं, शाम को भी बारिश ट्रेस हुई है।
यहां इतनी हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार के पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कोटा में 10 सेंटीमीटर, शिवरीनारायण, तखतपुर में नौ सेेमी, फरसगांव में आठ सेमी, पथरिया में सात सेमी, बीजापुर, गंडई में छह सेमी, पखांजूर, बड़ेराजपुर, नरहरपुर, केशकाल, डोंगरगढ़, दुर्गकोंडल, डोंगरगांव, मैनपुर में पांच सेमी बारिश हई है। इसी तरह उसूर, चरामा, भानुप्रतापपुर, डौंडी, मानपुर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़, सारंगढ़, पल्लारी, सरायपाली, जांजगीर-चांपा, गुंडरदेही, डभरा में चार सेमी बारिश रिकार्ड हुई है।
रायपुर-बिलासपुर में बारिश का ज्यादा असर
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इस दिन प्रदेश के बिलासपुर संभाग और उससे लगे हुए सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। बारिश की वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।