Sunday , January 19 2025

Dengue-Chikungunia in Bhopal: घर-घर बांटेगे डेंगू और चिकनगुनिया की दवाएं

Dengue-Chikengunia in Bhopal: भोपाल  शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के हर दिन 50 से ज्यादा संदिग्ध मिल रहे हैं। 15 से 20 मरीजों में इन बीमारियों की पुष्टि हो रही है। इन बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए सरकारी होम्योपैथी कालेज की तरफ से दवाएं बांटी जाएंगी। कालेज के प्राचार्य डा. एसके मिश्रा ने बताया कि होम्योपैथी की दवा इपीटीरियम पर्फ -200 का उपयोग करने से डेंगू और चिकनगुनिया होने का खतरा कम रहता है। व्यक्ति इन दोनों वायरस से संक्रमित भी होता है तो इसका असर कम दिखता है। एक तो यह दवा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसके अलावा यह संक्रमित व्‍यक्‍ति के शरीर में वायरस की संख्या नहीं बढ़ने देती। उन्होंने बताया कि अभी कालेज से यह दवा लोगों को मुफ्त में दी जा रही है। अब तक करीब 10 हजार लोगों को दवाएं बांटी गई हैं। अब भोपाल में भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह दवाएं बांटी जाएंगी। दवा बांटने का काम कालेज के छात्र करेंगे। डा. मिश्रा ने बताया कि 2019 में शहर में डेंगू फैलने पर घर-घर जाकर दवाएं बांटी गईं थीं।

आज 200 के पार हो सकती है शहर में डेंगू मरीजों की संख्या

शहर में डेंगू के इस साल 181 मरीज मिल चुके हैं। रविवार और सोमवार को जांचे गए सैंपलों की रिपोर्ट सोमवार रात का आएगी। दो दिन के सैंपल होने की वजह से मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो सकता है। चिकनगुनिया के इस साल अब तक 52 मरीज मिले हैं। शहर में डेंगू के करीब 10 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।