Madhya Pradesh News: शहर के सिविल लाइन थाना में सागर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजबहादुर सिंह केबेटे सूर्यांश सिंह द्वारा शनिवार शाम को दर्ज करवाए गए मारपीट के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। इस मामले में दूसरा पक्ष शिकायत लेकर घंटों थाने में बैठा रहा, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज न करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई कर दी। अब वही दूसरा पक्ष सांसद पुत्र से राजीनामा केलिए तैयार हो गया है। उनका कहना है कि हम व्यापारी हैं, हमें किसी के खिलाफ शिकायत नहीं करना है।
मालूम हो कि शनिवार की शाम सांसद पुत्र सूर्यांश सिंह ने शहर के व्यापारी मयंक व गोलू हरियानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। प्रकरण दर्ज होने केबाद मयंक व गोलू के स्वजन दरयाना व रमेश हरियानी भी सांसद पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। वे देर शाम तक थाने में ही बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत दर्ज नहीं करने पर उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई के आरोप लगाए थे।
अब हमें शिकायत नहीं करना
कल जो भी हुआ, वह बच्चों के बीच का विवाद था। हमें दूसरे के खिलाफ शिकायत कराना थी, लेकिन किसी ने नहीं सुना। आज सांसद राजबहादुर सिंह का फोन आया था। उनसे विवाद के संबंध में चर्चा हुई। अब हम किसी के खिलाफ शिकायत करना नहीं चाहते।
– दरयाना हरियानी, मयंक हरियानी के स्वजन
मेरा विवाद से लेना-देना नहीं
मैं अपने मित्र गौरव अग्रवाल के कहने पर वहां गया था। मेरा इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। गौरव ने वहां पहुंचकर मयंक को नीचे आने को कहा, लेकिन उसने गलत शब्द बोलते हुए उसे ही ऊपर बुलाया। इसके बाद मयंक व गोलू ने नीचे आकर मेरे सिर में चोट पहुंचाई।
– सूर्यांश सिंह, सांसद पुत्र, सागर
सरे पक्ष ने शिकायत नहीं की
दूसरे पक्ष की ओर से मारपीट की शिकायत नहीं की गई। वे यदि पुलिस थाने में शिकायत लेकर जाते तो प्रकरण जरूर दर्ज किया जाता।
विक्रम सिंह कुशवाहा, एएसपी, सागर
new ad