Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात यानि सोमवार 13 सितंबर को बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। माना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों तलाश शुरू कर दी है। थाने में पीड़ित सीमा सोनी ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने शुभम मंगलम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत में प्रार्थियां ने बताया कि दुकान का सामान बिखरा पडा था, काउंटर व डब्बे में रखे सोने की अंगुठी पांच नग, सोने का कान का टाप्स सात जोड़ी, सोने की बाली आठ जोड़ी, सोने की नाक का बाली बीस नग, बच्चों का ओम लाकेट सोने की 6 नग, सोने के दाने करीब बीस ग्राम, सोने की दो पत्ती, चांदी के पायल बच्चों का 6 जोड़ी, पायल बड़ा दो जोड़ी, नकदी रकम 7,000 रुपये कुल कीमत करीब 2,07,000 रुपये का मशरूका नहीं था। इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
new