Sunday , January 19 2025

UP Anganwadi Recruitment 2021: अगर आपने आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करते समय नहीं लगाए हैं ये दस्तावेज तो रद्द हो सकता है आपका आवेदन

उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग (UP-ICDS) द्वारा प्रदेश में आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिका के पदों पर लगभग 10 सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए काफी लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है। राज्य के कई जिलों में भर्ती का अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है। कुछ शहरों में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जबकि कई जनपदों में इस भर्ती के लिए अभी भी आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश की लगभग 58 हजार से भी अधिक ग्राम पंचायतों के अंतर्गत रहने वाली केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। ग्रामीण इलाकों में रहने वाली शिक्षित महिलाओं के पास रोजगार से जुडने का यह सबसे सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी या भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि इन दिनों सफलता डॉट कॉम द्वारा सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के फ्री कोर्स- Subscribe Now उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनकी मदद से युवा अपने किसी भी एग्जाम की कंप्लीट तैयारी व पूरा रीविजन कर सकते हैं।
इन जिलों में भर्ती के लिए अभी भी हो रहे हैं आवेदन 
यूपी आईसीडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  मेरठ, मैनपुरी, जालौन, इटावा, देवरिया, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, मथुरा एवं कासगंज जिला के लिए ऑनलाइन आवेदन क्रमश 10, 17, 18, 24, 27 और 30 सितम्बर 2021 तक जारी रहेंगे। साथ ही गोरखपुर, कासगंज, मथुरा, फर्रुखाबाद जनपद में भर्ती प्रक्रिया क्रमश: 27 सितंबर व 30 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। ऐसे में अगर आप इन जिलों के मूल निवासी हैं तो अभ्यर्थियों को जल्द ही अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
आवेदन करने में रखें इन बातों का ध्यान 
यूपी आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी और सहायिका के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना होगा। 
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने निवास प्रमाणपत्र की प्रति जरूर लगानी होगी। ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन स्वत: ही निरस्त माना जाएगा। 
अभ्यर्थी जिस पद के लिए दावेदारी करना चाहते हो उसे आवेदन फॉर्म में स्पष्ट रूप से दर्शना होगा। 
यदि अभ्यर्थी ग्राम पंचायत की मूल निवासिनी नहीं है या हाल ही से संबंधित पंचायत के अंतर्गत निवास कर रही हो और आवेदन करना चाहती है तो ऐसे उम्मीदवारों को वर्तमान ग्राम प्रधान से पंचायत में निवास करने का प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और आवेदन फार्म में उसे भी संलग्नित करना अनिवार्य होगा। 
आवेदन फॉर्म में समस्त शैक्षिक योग्यता, व अन्य जरूरी प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से जोड़ने होंगे, ऐसा न करने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वत: ही निरस्त माना जा सकता है। 
इस आधार पर बनाई जाएगी चयन प्रक्रिया की मेधा सूची  
अगर दो उम्मीदवारों की दसवीं के अंकों में समानता पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उच्चशैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। 
वह अभ्यर्थी जो आगनवाडी केंद्र की पंचायत के अंतर्गत निवास करता होगा उसे अन्य उम्मीदवारों की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। 
अगर किन्ही दो उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, निवास भी समान पाए जाते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों में से जिसकी आयुसीमा अधिक होगी उसे चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी। 
अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना हुआ और भी आसान 
अगर आप घर पर रहकर अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी करना चाहते हैं या अपने किसी भी सरकारी भर्ती के एग्जाम के सिलेबस का पूरा रीविजन करना चाहते हैं तो आज ही  Safalta  द्वारा चलाई जा रही फ्री Class को ज्वॉइन कर अपनी पक्की तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने फोन पर भी Safalta-app डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।