Sunday , January 19 2025

बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट:पटना सहित 6 जिलों में हुई बारिश, सारण और सीवान में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी बिहार में गरज के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट

रात दो बजे के बाद पटना, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर और बक्सर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इस बारिश से सुबह मौसम ठंड कर दिया, हालांकि सुबह तक मौसम सामान्य हो गया लेकिन रात की बारिश से भोर में ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में सीवान और सारण में भारी बारिश के साथ 19 जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट किया है। पश्चिम बिहार में गरज के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे बदल रहा मौसम का सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा फलौदी, अजमेर, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में बने निम्न दबाव के क्षेत्र, दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के दीघा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर रही है। इसके अलावा एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र जो पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी एवं समीपवर्ती मयंमार तट पर बना हुआ था वह अब उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से 5.8 किलो मीटर तक विस्तारित हो गया है। जिसके 24 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उत्तरी ओडिशा एवं पश्चिमी बंगाल के तट पर फैलने की संभावना है।

19 जिले जहां बारिश का है अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि मौसमी कारणों के प्रभाव से अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर एवं दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अनेक स्थानों पर तथा शेष बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम बिहार के सीवान, सारण जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश काे लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में बिहार के पश्चिमी भाग में गरज के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी देते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा है।

new ad