Sunday , January 19 2025

पंचायत चुनाव में पिलाई जा रही शराब:​​​​​​​पंचायतों में पहुंच रही शराब की बड़ी खेप, चुनाव को कैश कराने में जुटे तस्कर; एक सप्ताह में बिहार में 5 करोड़ से अधिक की शराब बरामद

पंचायत चुनाव में शराब की बांटने की तैयारी है। प्रत्याशियों की इस तैयारी को तस्कर कैश करा रहे हैं। बिहार में एक सप्ताह में 5 करोड़ से अधिक शराब ग्राम पंचायतों से पकड़ी गई है। मुजफ्फरपुर और पटना में बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाई जा रही थी। पटना के नौबतपुर और बिक्रम में थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दो ट्रक शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। शराब की मात्रा इतनी अधिक रही कि पुलिस इसकी गिनती करने में परेशान हो गई। शुक्रवार की रात तक पुलिस इसमें लगी रही।

यूपी और बंगाल के रास्ते आ रही शराब
बिहार में उत्तर प्रदेश और बंगाल के रास्ते शराब की खेप आ रही है। चुनाव को लेकर पुलिस काफी सख्त है। दूसरे राज्यों से आ रही शराब पर अंकुश लगाने को लेकर डीजीपी एस के सिंघल ने भी आदेश दिया है, जिसके बाद गश्ती बढ़ाई गई है। बॉर्डर पर बढ़ी पुलिस की गश्ती और चेकिंग से शराब की खेप पकड़ी जा रही है।

चुनाव से पंचायतों में बढ़ी डिमांड
पंचायतों में शराब की डिमांड बढ़ गई है। पटना के बिक्रम और नौबतपुर में चुनाव के कारण इन क्षेत्रों में शराब को लेकर पुलिस की चौकसी है। दोनों थानों की पुलिस ने शुक्रवार को अलग अलग कार्रवाई में दो ट्रक शराब जब्त की है। दोनों ट्रकों में शराब की खेप भरी हुई थी। इसे काफी छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक एक करोड़ से अधिक कीमत की शराब को पंचायत चुनाव में ही खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रात में शराब तस्कर बिहार में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, लेकिन पकड़ लिए जाते हैं।

पुलिस ने बढ़ाई छापेमारी
डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस ने पूरे बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर छापेमारी बढ़ा दी है। हर क्षेत्र में चौकसी है और छापमारी की जा रही है। सूचना तंत्र को एक्टिव किया गया है जिससे पुलिस को पंचायत से शराब से जुड़ी हर सूचना मिल जाए। पुलिस ऐसे तस्करों पर नजर रख रही है जो शराब के मामले में पहले संदिग्ध रहे हैं।

नौबतपुर और बिक्रम थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर ही ट्रकों को पकड़ा और जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव में तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पटना एसएसपी उपेद्र कुमार शर्मा ने पहले ही थानों की पुलिस को पंचायत चुनाव में शराब को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है। निर्देश दिया है कि शराब तस्करों के साथ संदिग्धों को पकड़कर जेल भेजा जाए।