Sunday , January 19 2025

पटना में सुबह-सुबह जिम ट्रेनर को मारी गोली:स्कूटी से जा रहे थे, बुद्ध मूर्ति इलाके में बदमाशों ने मारी 5 गोली; हालत गंभीर

पटना में अपराधी की किस कदर बेखौफ हो गए हैं, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। शनिवार सुबह अपराधियों ने एक जिम ट्रेनर को गोलियों से भून डाला। उसे 5 गोली मारी गई है। ट्रेनर का नाम विक्रम सिंह है। हालत गंभीर है। वारदात कदमकुआं थाना के तहत बुद्ध मूर्ति इलाके की है। वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। जब लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी तो बाहर निकले। अपराधी भागते देखे।

विक्रम सिंह और उसका परिवार मूल रूप से बांका जिला का रहने वाला है। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर ही उसका घर है। वहां किराए के मकान में परिवार रहता है। सुबह 25 वर्षीय विक्रम अपने घर से जिम जाने के लिए स्कूटी से निकला था। बुद्ध मूर्ति के पास 3 अपराधी हथियार लेकर पहले से खड़े थे। जैसे ही स्कूटी सवार विक्रम उनके नजदीक आया अपराधियों ने पिस्टल निकालकर बैक टू बैक गोली चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही विक्रम वहीं गिर गया, जबकि अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए।

जिंदगी बचाने में जुटे डॉक्टर

वारदात के बाद स्थानीय लोगों की मदद से विक्रम को PMCH ले जाया गया। वहीं, जानकारी मिलते ही परिवार और कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। PMCH के डॉक्टर जिम ट्रेनर की जिंदगी बचाने में जुटे हैं। गोलियों को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा। दूसरी, तरफ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV को खंगालने की कोशिशों में लगी है। अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। वारदात के पीछे की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

new