Tuesday , May 13 2025

राहुल गांधी के बारे में ये क्या कह गई PM मोदी की मंत्री, देखिए

नवजोत सिद्धू के कांग्रेस ज्वॉइन करते ही जुबानी जंग तेज हो गई है। अब कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए सिद्धू और राहुल पर भड़ास निकाली।harsimrat-on-rahul-gandhi_1474119655

बादल परिवार की बहू और कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल कहती हैं कि ये राहुल गांधी, मुझे लगता है सबसे ज्यादा नशा करते होंगे, इसलिए उन्हें पंजाब के 70 प्रतिशत लोग नशेड़ी लगते हैं। 

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कुछ लोगों को तीन नावों में सवार होने का शौक होता है। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस, ऐसे में अब वे पाकिस्तान तक क्यों नही जाते।

हरसिमरत कौर ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए तीखी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने को घरवापसी करने वाले सिद्धू को बधाई जो, जिन्होंने सिख समुदाय का नरसंहार किया।

गौरतलब है कि आजकल हरसिमरत कौर तीखे बयान दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने आप के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि अगर सीएम बादल अपने कार्यकताओं को हिंसक होने की छूट दे दें तो विरोधी जिंदा नहीं रहेंगे।