Thursday , December 19 2024

नवादा में सड़क हादसे में एक की मौत:बाइक में पेट्रोल भरवा घर लौट रहे युवक को टेंपो ने मारी टक्कर, मौके पर ही एक युवक की मौत; ड्राइवर हुआ फरार

कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के जमुआमां मोड़ के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। हादसा टेंपो द्वारा बाइक में टक्कर मारने से हुआ। बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवा कर अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान दुर्घटना हुई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि टेंपो चालक शराब के नशे में धुत था। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अस्पताल भिजवाया व शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और टेंपो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में की गई। परिजन नेपाली कुमार ने बताया कि अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के लोगों ने यह आरोप लगाए हैं कि टेंपो ड्राइवर ज्यादातर नशे में रहते हैं और तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं।

कुछ दिन पूर्व भी टेंपो ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी। हालांकि पूरे मामले पर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा है कि टेंपो ड्राइवर फरार हो गया है। ड्राइवर का पता लगाया जाएगा। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

new ad