Sunday , January 19 2025

नवविवाहिता की पंखे से लटकी मिली लाश:औरंगाबाद में 4 माह पहले हुई थी शादी, भाई ने कहा- बहन ने सुसाइड नहीं किया, 1 लाख रुपए दहेज के लिए की गई हत्या

कुटुम्बा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा में एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना बुधवार देर रात की है। ससुराल वालों का कहना है- ‘लड़की ने सुसाइड किया है।’ हालांकि, मृतका के भाई ने आरोप लगाया है- ‘बहन की 1 लाख रुपए दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या की है।’ इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। लड़की की शादी चार माह पूर्व ही हुई थी।

मृतका की पहचान पलामू जिला के पडवां थाना क्षेत्र के रबद गांव निवासी महेन्द्र मेहता की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के भाई शशिंकात वर्मा ने बताया- ‘रात में बहन के सुसाइड करने की जानकारी उसके ससुराल वालों ने दी। जब हम बहन की ससुराल पहुंचे तो देखा प्रीति का शव पंखे से लटक रहा था। हम घर से बाहर निकल फोन पर अपने परिजनों को सूचना दे रहे थे। तभी देखा कि प्रीति के शव को चादर में लपेट बाइक से ले जाने का प्रयास किया। पर हमने उन्हें रोक लिया।’

शशिकांत ने बताया- ‘शादी के बाद शुरुआत के दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन अचानक से मेरी बहन से उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। प्रीति का पति लव मेहता व्यवसाय करने के लिए बहन से 1 लाख रुपए मायके से मांगने का दबाव बना रहा था।’

new ad