Thursday , December 19 2024

सड़क हादसे में तीन की मौत:इंदौर के समीप बडगोंदा थाने की घटना, तेज गति से जा रही कार पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी, 6 युवक थे गाड़ी में सवार ,3 घायल

इंदौर से 35 किलोमीटर दूर बडगोंदा थाना क्षेत्र के समीप इंदौर की और आ रहे कार चालक तेज गति से पुलिया से टकराते हुए नाले में जा गिरी। जिससे मौके पर तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एमवाय अस्पताल भर्ती कराया गया है।

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। बडगोंदा थाना क्षेत्र से 1 किलोमीटर दूर बनी सकरी पुलिया पर तेज गति से आ रही कार सीधे नाले में जा घुसी जिसके कारण मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

108 के डॉक्टर मुकेश राजपूत व पायलट अमजद खान के अनुसार ग्रामीणों द्वारा 108 टोल फ्री नंबर पर सूचना दी गई थी। कि बडगोंदा थाना क्षेत्र 1 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके में कोई अज्ञात कार नाले में जा गिरी है जिसकी सूचना पर 108 मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार में सवार विक्रम व बद्री व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र पुत्र जगदीश(33 ), दिलीप पुत्र बाग सिंग (35), व विक्रम पुत्र नरेश (40) निवासी जोगीभड़क को एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

108 चालक की मानें तो युवक नशे में धुत थे, जिसके कारण तेज गति से गाड़ी पुलिया से टकरा कर सीधे नाले में जा घुसी और तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों की माने तो सभी युवक इलाके के बालाजी रेस्टोरेंट में काम करने वाले बताए जा रहे है और सभी नशे में थे। कार पूरी क्षतिग्रस्त होने के कारण शवों को कई घंटो की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।

new