Sunday , January 19 2025

CM Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कृषि भूमि में नहीं लगेगा कोई प्लांट

सतना: सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वह गरीबों के लिए नई योजना की घोषणा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि आज से एक नई योजना मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना की शुरुआत प्रदेश में हो रही है। इसके तहत हम अभियान चलाकर जमीन का टुकड़ा व पट्टा देखकर गरीबों को उनके जमीन का मालिक बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भगवान ने धरती पर भेजा है तो सबके पास रहने के लिए जमीन भी रहना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां सरकारी जमीन होगी वहां हम हर गरीब को प्लॉट कटवा कर और पट्टा बनाकर देंगे और जहां जमीन नहीं मिली तो हम गरीबों को प्राइवेट जमीन खरीद कर प्लाट काट कर देंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह अभियान चलाकर हम सर्वे करेंगे और इसमें सतना जिले को आइडियल बनाएंगे। इसके बाद पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे चरण में आवास योजना के के तहत गरीबों को मकान देकर उनके मकान बना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की जिंदगी बदलना है और किसानों की जिंदगी भी बदलना है। यह उनकी पहली प्राथमिकता है

चूने के लिए नहीं होने देंगे खेती की जमीनों का अधिग्रहण: सभा स्थल पर आते ही सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह से सीधे कहते हुए कहा कि सतना जिले में उन्हें सुनने में आया है कि जमीन में चूना अधिक है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां चूने की खदानें खेती की जमीन में न खोली जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खेती की जमीनों से चूना नहीं निकालेंगे। यह ड्राफ्ट हम रद्द करने के निर्देश देते हैं। क्योंकि इससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी।

सतना के रैगांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कृषि भूमि में कोई प्लांट नहीं लगेगा। सतना में प्रचूर मात्रा में चूना पत्थर है, लेकिन जहां खती हो रही है, वहां कृषि भूमि से चूना पत्थर नहीं निकालेंगे। सीएम ने मंच से ही खनिज मंत्री को निर्देश दिए और कहा कि फाइल में कैंसिल लिखें।

रैगांव में आमसभा को संबोधित करने के उपरांत मुख्यमंत्री चौहान कार द्वारा रैगांव, धौरहरा, इटमा, गोपालगंज, सेमरिया, करसरा, रकसेलवा, झाली, गोरइया, बरहना, दिदौंध एवं मौहार में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जनदर्शन करने के बाद शाम पांच बजे कोठी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5ः30 बजे हेलीपैड कोठी से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

15 दिन में दूसरी बार कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते 12 सितंबर को ही सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में आए थे जहां व सभा के बाद रैली कर सिंहपुर पहुंचे थे। बीते 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री की सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा कार्यक्रम है जहां वे छह घंटे से भी अधिक का समय जनता को देंगे।

रैगांव विधानसभा का उपचुनाव: लंबे समय से रैगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से विधायक रहे प्रदेश के सबसे बुजुर्ग विधायक जुगुल किशोर बागरी का कोरोना व लंबी बीमारी के बाद बीते 10 मई को निधन हो गया था। इसके बाद से ही यह सीट खाली है। जहां विधानसभा उपचुनाव होना है लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर अब सभी राजनीतिक दल क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने तरीके से अपने पक्ष में करने में अभी से जुट गए हैं। सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां भी सभाएं और बैठकें कर पुरजोर तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा 15 दिन के अंदर दूसरी बार इस क्षेत्र में सभा, रैली व घोषणाओं को भी इसी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

new