Thursday , December 19 2024

कानपुर में सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से पत्नी की मौत, पति को हेलमेट ने बचाया

कानपुर के कल्याणपुर में डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। घटना में पत्नी की डंपर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर हेलमेट लगाने के कारण पति की जान बच गई। हादसे के बाद डंपर चालक  वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

गुमटी नंबर पांच निवासी प्रिंस शर्मा पत्नी रजनी (49) के साथ शिवराजपुर स्थित प्राइवेट इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं। प्रिंस के अनुसार वह रोज पत्नी के साथ बाइक से कल्याणपुर तक जाते थे। यहां बाइक स्टैंड पर खड़ी करने के बाद दोनों एक  वैन से स्कूल पहुंचते थे।

शनिवार को दोनों बाइक से निकले। दलहन क्रासिंग के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों उछल कर सड़क पर गिरे। रजनी का सिर डंपर के पहिये के नीचे आ गया। प्रिंस का सिर सड़क से टकराया, लेकिन हेलमेट लगा होने के कारण बच गया। हाथ पैर में चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रजनी की दो बेटियां कृशिका व योजना का रो-रोकर बुरा हाल है।

मैं न जाता स्कूल तो बच जाती पत्नी की जान 
प्रिंस ने बताया कि पहले वह शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। लॉकडाउन के वक्त उनकी नौकरी छूट जाने के बाद वह घर पर थे। इस बीच पत्नी ने इसी महीने उनको भी अपने स्कूल में नौकरी दिलवा दी। पत्नी के मौत से आहत प्रिंस बोले काश वह स्कूल न जाते तो हादसा ही न होता और शायद रजनी की जान बच जाती।

new ad