Gwalior Crime News: कंपू थाना पुलिस ने अबाड़पुरा के पास से विश्राम राठौर को छह मोबाइलों के साथ पकड़ा है। पुलिस को संदेह है कि यह मोबाइल चोरी की है। क्योंकि आरोपित के पास से इन मोबाइलों का कोई बिल नहीं है। आरोपित से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ओएलएक्स व इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देकर मोबाइल बेचने वालों को टारगेट करता था। इन लोगों का वह मोबाइल खरीदने के लिए देखने के लिए बुलाता और चर्ज करने व किसी को दिखाने के बहाने मोबाइल ले जाता और लौटकर नहीं आता। आरोपित सिम व मोबाइल बदलकर लोगों का मोबाइल ठगता था। आरोपित के पकड़े जाने के बाद सीपी कालोनी निवासी संजय पुत्र रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है। आरोपित लिंक नगर का निवासी है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य मोबाइल चोरी के मामले उगलवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उससे बरामद मोबाइल किन-किन से ठगे हैं।
निगम कर्मचारी से दो युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज
गोले के मंदिर क्षेत्र में सीवर सफाई का काम कर रहे सीवर सक्शन मशीन के चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। चालक की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि पवनसुत कालोनी का रहने वाला धीरेंद्र प्रजापति नगर निगम का कर्मचारी है और सीवर सक्शन मशीन चलाता है। शनिवार को वह मशीन लेकर पुरानी रेल पटरी के पास सीवर की सफाई के लिए पहुंचा था। सीवर सफाई के दौरान गंदगी सड़क पर फैली तो इसका विरोध सोनू भदौरिया और उसके साथी राहुल ने किया। धीरेंद्र ने कहा कि सीवर की सफाई की जा रही है सड़क पर जो गंदगी फैली है उसे निगम के सफाईकर्मी साफ करेंगे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और सोनू व राहुल ने धीरेंद्र के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
new